जयपुर। श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान एवं अमृत ग्रुप द्वारा परिंदों के लिए परिंडा साथ ही निःशुल्क मधुमेह जांच दंड डायबीटीज असोसिएशन द्वारा मानसरोवर में आयोजित किया गया। आयोजक रितु उमेश अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी राजन सरदार ,पार्षद पारस जैन ,डॉ सुनील दंड, विशिष्ट अतिथि पंकज शर्मा द्वारा की गई साथ ही संस्था के मुख्य संरक्षक बालमुकुंद आचार्य जी हवा महल विधायक द्वारा आशीर्वाद मिला एवं अन्य नवल किशोर गुप्ता, रजनी दिनेश माथुर, डॉ दीपम शर्मा, विनोद जैन , घनश्याम मुलानी ,कृतिका गुप्ता ,गीता सरदार ,अर्चना शाह ,रंजना माथुर, सीमा शर्मा,वंदना कश्यप ,अर्चना सिंह ,वीणा परिहार , मंगल खरबास , शंकर लाल बाज़डोलिया ,करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ,नवीन खंडेलवाल ,राहुल शर्मा ,अपर्णा बाजपेयी , उमा गहलोत , कीर्ति माथुर ,प्रियंका गोयल ,अरविंद सोनी ,नेहा गोयल ,स्वागराही माओ ,कमल शर्मा ,प्रिया आडवाणी, पिंकी नारायणी ,दिव्यांग भाई बहन एवं अन्य मौजूद रहे परिंदों के लिए परिण्डा “जरा इनका भी रखें ध्यान क्योंकि इनमें भी है जान “गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है हर साल की तरह इस साल भी घर-घर में हो परिंडा पक्षियों के लिए संस्था का एक प्रयास , संस्था की कोशिश हर घर में दो परिंडे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की जिससे कोई भी पक्षी भूखा प्यासा ना रहने पाए।परिंडा दिवस को असंख्य परिंडे वितरित किए गए साथ ही निःशुल्क मधुमेह जाँच की गई। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी डालेन्द्र तिवाडी और बंटी मित्तल द्वारा की गई पोस्टर डिजाइनिंग विवान राठी द्वारा ।
- Advertisement -