जयपुर। प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले परवान पर है। चाकसू थाना इलाके में खनन माफिया ने खनन विभाग की गाडी को टक्कर मारने का प्रयास किया और टीम के कार्य में बाधा डालकर बजरी से भरे दो डम्पर भगा कर ले गए। घटना 28 अप्रैल की है।
पुलिस के अनुसार उद्योग भवन स्थित खनिज अभियंता प्रथम कार्यालय में तैनात खनिज कार्य निदेशक स्वाति खींचड ने मामला दर्ज करवाया कि निमोनिया मोड पर नाकाबंदी के दौरान टीम को दो डम्पर आते दिखाई दिए। टीम ने डम्परों को रुकने का इशारा किया तो इसी दौरान एक बोलेरो और एक अन्य वाहन अचानक आगे आए गए और उनकी गाडी को टक्कर मारने का प्रयास किया।
डम्परों का पीछा करने के दौरान दोनों वाहन उनकी गाडी के इर्द-गिर्द चलाते रहे और चकमा देकर डम्परों को भगा कर ले गए। टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर डम्परों के नम्बर और दो कारों के नंबरों के आधार पर चाकसू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई मनमोहन कर रहे है।