जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में नौकरी के नाम पर एक छात्रा से 1.17 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार एमएनआईटी कॉलेज छात्रा सुनिधि ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास वॉट्सअप पर मैसेज आया कि आपको नौकरी का एक अवसर देना चाहते है।
दिए गए लिंक पर नौकरी के लिए पंजीकरण करवाए। दिए गए नंबरों पर उसने कॉल किया तो आरोपी ने पंजीकरण के साथ 1.17 लाख रुपए भी डालने की बात कहीं। उसने कहा कि डाले गए रुपए आपको वापस मिल जाएंगे। इस पर उसने बताए गए नम्बरों पर रुपए डाल दिए। इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं लगाई गई तो उसे ठगी का पता चला। इस पर पीडिता ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
व्यापार के नाम पर युवक से ठगे 16 लाख
मुहाना थाना इलाके में व्यापार के नाम पर एक युवक से 16 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार लगजुरिया निवासी शैलेष अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि हंसराज ने स्वयं को ब्रेनटेग नींदरलैंड का प्रतिनिधि बताया और व्यापार करने के नाम पर पीडित से अलग-अलग 16.41 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी ने उसे रुपए लौटाने के बजाय आनाकानी करने लगा। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली।
जांच अधिकारी एसआई नरेंद्र ने बताया कि व्यापार करने के नाम पर एक कारोबारी से 16 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज हुआ है। घटना को लेकर पीडित ने जानकारी ली जा रही है। इसके बाद आरोपी को पकड़ा जाएगा।