जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर,रामनगरिया और मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इसके अलावा तीन नामजद आरोपित फरार हो गए है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से अवैध मादक पदार्थ (325 हरे पेड़) गांजा 74 किलो 416 ग्राम और ब्रिकी राशि एक हजार 290 रुपये भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने प्रताप नगर,रामनगरिया और मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पारस जैन निवासी रामनगरिया जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान रामचंद्र,सेवाराम और तुलसाराम फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध मादक पदार्थ (325 हरे पेड़) गांजा 74 किलो 416 ग्राम और ब्रिकी राशि एक हजार 290 रुपये भी जब्त किए है।