जयपुर। वैशाख मास में छोटी काशी मे धार्मिक आयोजन कथाओं का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में श्री पांडू लोक हनुमान जी महाराज की असीम कृपा से 1 से 5 मई तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन श्री आनंद विहार मानसरोवर गोल्यावास मे चल रहा है । कथा वाचक आचार्य पंडित दिनेश कुमार शास्त्री पीठाधीश्वर संकट मोचन धाम के हनुमंत कथा का श्रवण करवा रहे हैं ।
कथा के प्रसंग में आज भगवान राम के वनवास, भरत व केकई संवाद का प्रसंग सुनाया कथा का मुख्य उद्देश्य विश्व कल्याणार्थ देश में सनातन धर्म का खूब प्रचार हो और भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो व देश मे अच्छी बारिश सुख समृद्धि की कामना के लिए कथा का आयोजन हो रहा है कथा में प्रतिदिन भगवान की विभिन्न झांकियों का मंचन किया जा रहा है कथा के यजमान श्री महेंद्र शर्मा व अन्य भक्तों के द्वारा हनुमान जी महाराज की प्रतिदिन महाआरती हो रही है कथा की पूर्णाहुति 5 मई को हवन यज्ञ के साथ कथा का विश्राम होगा ।