जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ मालपुरा गेट और मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धर-दबोचा है। वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान एक महिला तस्कर फरार हो गई। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से 49 ग्राम 10 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और अवैध 12 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है।
पुलिस पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मुहाना और मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रेहान निवासी यूपी हाल मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध शराब हथकड की तस्करी करने वाली महिला सुमन मौके से फरार हो गई। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से 49 ग्राम 10 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और अवैध 12 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है।
दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर गोलू निवासी इलाहाबाद हाल खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।