जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में शोरूम जाने के लिए निकली एसयूवी कार को रास्ते में ही लूट लिया गया । चालक बाईपास पर एसयूवी रोक कर चाय पीने के लिए नीचे उतरा था। इस दौरान बदमाश ने चाबी छीनकर धक्का मारा और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया निवारू रोड झोटवाड़ा निवासी सुनील सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी आरएस लॉजिस्टिक नाम से फर्म है। फर्म में महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट का काम होता है। जयपुर से ट्रेन में सभी गाड़ियों आती है, जिसके बाद पूरे राजस्थान के डीलरों को गाड़ियां भेजी जाती है। दस मई को कनकपुरा रेलवे यार्ड से एक स्कॉर्पियो मदद लाल चोपड़ा को दी गई थी। नई स्कॉपियो को एक ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के डीलरशिप को जमा करवानी थी।
रात करीब 10 बजे मदन स्कॉर्पियो लेकर यार्ड से निकला था। रात करीब 12 बजे 200 फीट बाईपास पर चाय पीने रुका। उसके स्कॉर्पियो से नीचे उतरते ही एक बदमाश पीछे से आया और स्कॉर्पियो की चाबी छीनकर मदन को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। स्कॉर्पियो लूटने की सूचना मिलने पर श्याम नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन लूटी गई स्कॉर्पियो और लुटेरे का सुराग नहीं लगा।