जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में युवक की गुदा में हवा भरने वाले नाबालिग को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। आरोपी वीकेआई इलाके में अपने परिचित के यहां पर छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा है।
थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि गुदा में हवा भरने से युवक की मौत के मामले में नाबालिग आरोपी को डिटेन कर लिया है। आरोपी वीकेआई इलाके में ही परिचित के यहां पर छिपा हुआ था। आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही दबोचा गया है।
गौरतलब है कि बिहार निवासी 22 वर्षीय नितिश कुमार राजवंशी पुत्र अरविंद रोड पर 14 पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को काम करने के दौरान एक नाबालिग ने मजाक-मजाक में उसकी गुदा में पाइप से हवा भर दी। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी सोमवार को मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी नाबालिग मौके से भाग निकला। आरोपी फैक्ट्री में काम करने वाले भाई से मिलने आया था।