जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर वारदात करने वाली गैंग के एक सरगना को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से चार हजार रुपये और विभिन्न बैंकों के 52 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने जवाहर सर्किल,बजाज नगर,मालवीय नगर के सात एटीएम बूथों पर तीस से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक कार और दो नम्बर प्लेट बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर वारदात करने वाली गैंग के एक सरगना अजित कुमार निवासी नदबई जिला भरतपुर हाल रामगनरिया जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चार हजार रुपये और विभिन्न बैंकों के 52 एटीएम कार्ड जब्त किए गए है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित अजीत फौजदार और उसकी गैंग के सदस्य रामनगरिया थाना इलाके में किराए पर रहते है और सुबह जल्दी उठकर कार से एटीएम बूथें के बाहर खडा हो जाते है। आरोपित की गैंग महिला और पुरुष को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल कर वारदात की अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।