जयपुर। चौमूं थाना थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक युवक फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना कर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि युवक ने मरने से पहले फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया और उसमें स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान योगेश कुमार (31) निवासी अलीपुर इटावा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जो थाना इलाके में रहता था और रींगस रोड स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। जिसने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है। किसी को भी परेशान नहीं किया जाए। वह किसी परेशानी की वजह से आत्महत्या कर रहा है।
साथ ही इस वीडियो में मृतक अपने घर वालों को भी याद कर रहा है। जिसमें अपने माता-पिता पत्नी और बच्ची के बारे में भी जिक्र करता हुआ नजर आया। हालांकि आत्महत्या की मौत के बाद किसी को भी परेशान नहीं करने की बात भी कही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया और फिर कमरे में पंखे से रस्सी के द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है।