जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से चुराए गए रुपये,मोबाइल सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मादक पदार्थ सेवन करना का शौकीन है और स्वयं की जरूरत व शौक के लिए नकबजनी की वारदात करता है। जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक नकबजनी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन राहुल स्वामी उर्फ कब्बू निवासी विधाधर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पास से चुराए गए रुपये,मोबाइल सहित सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।