जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 8.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गिरफ्तार तस्कर पहले भी दो बार नशे की खेप की तस्करी करते हुए गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले तस्कर सुनिल सैनी निवासी डूगरी वाली ढाणी मावंडा कला थाना पाटन जिला नीमकाथाना हाल सीकर रोड थाना मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित के पास से 8.25 ग्राम स्मैक बरामद जब्त की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अकलेरा (झालावाड़) से स्मैक लाकर जयपुर में सप्लाई कर रहा था। इससे पहले भी दो बार मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी खुद भी नशा करने का आदी है। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।
अवैध मादक पदार्थ सहित तस्कर महेन्द्र कुमार गिरफ्तार
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ सहित तस्कर महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए महेन्द्र कुमार निवासी कानोता जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित महेन्द्र कुमार अवैध मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।