जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने आठ महीने पहले ग्राम विकास अधिकारी से लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट का सामान सहित वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने 26 सितम्बर 2023 को थाना इलाके में स्थित नींदड घाटी में ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट कर लूटपाट करने वाले कमलेश उर्फ दिनेश ,शुभम शर्मा और राजू रैगर को गिरफतार किया है और तीनों ही आरोपित अजमेर जिले के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान सहित वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।