जयपुर/अलवर। अलवर जिले की साइबर थाना पुलिस की टीम ने फ्लिपकार्ट कंपनी को फर्जी ऑर्डर देकर डिलीवरी लिमिटेड कंपनी के सॉफ्टवेयर में सेंध लगा एक करोड़ 12 लाख 33 हजार 900 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों हरिओम कुमार सेन पुत्र पदमचंद (25) निवासी नांगल सुमेर सिंह थाना मंडावर जिला दौसा एवं राहुल शर्मा (26) निवासी सुभाष नगर थाना एनईबी अलवर को गिरफ्तार किया है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिओम कुमार सेन व राहुल शर्मा फ्लिपकार्ट लिमिटेड कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। इन्होंने ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड अपने दोस्त आशीष यादव निवासी रघुनाथपुरा तहसील बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ से संपर्क कर फ्लिपकार्ट कंपनी के पोर्टल से फ्रॉड करने की योजना बनाई। इस कार्य के लिए इन्होंने अपने दो अन्य साथियों को भी शामिल कर लिया। इन सब ने मिलकर फ्लिपकार्ट पोर्टल पर करीब 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार 900 रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड किया।
घटना की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में साइबर थानाधिकारी रामेश्वर लाल, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुनील, कांस्टेबल लोकेश, रामकुमार, नरेंद्र, भगत सिंह एवं खुशीराम शामिल थे।