जयपुर। मिलावट रोकने के लिए संचालित विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के केंद्रीय दल ने सूरजपोल अनाज मंडी परिसर स्थित मैसर्स ताम्बी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान प्रथम दृष्टया तेल में मिलावट की संभावना को देखते हुए 2 हजार 470 लीटर सरसों तेल सीज किया गया है।
संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. एस. एन. धौलपुरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। डॉ. एस. एन. धौलपुरिया ने बताया कि मैसर्स ताम्बी ट्रेडिंग कंपनी के परिसर से टैगोर मार्का सरसों तेल के नमूने लिए गए हैं। इन नमूनों को आगामी जांच के लिए केन्द्रीय जांच प्रयोगशाला भिजवाया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार,अमित, लोकेश एवं देवेन्द्र भी मौजूद रहे।