जयपुर। एक युवक द्वारा फर्जी डिग्री से सहायक आचार्य के पद पर नौकरी लगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार प्रताप नगर निवासी केशव शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह एचआरडी कॉलेज शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है।
उनके यहां पर सीकर निवासी सुरेंद्र कुमार ने फर्जी डिग्री के माध्यम से आचार्य पद पर नौकरी प्राप्त कर ली। आरोपी ने अलवर स्थित सनराइज विश्वविद्यालय की मास्टर ऑफ कॉमर्स की फर्जी डिग्री नौकरी के लिए लगाई है। जांच में यह मामला सामने आने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच एसआई फूलचंद कर रहे है।