जयपुर। हवामहल विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। इस सम्बंध में विधायक ने पुलिस को शिकायत दी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से मुलाकात से पहले विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कहीं। सोशल मीडिया पर अनगिनत मैसेज आते है, इसमें मुझे भी जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी के मैसेज लगातार मिल रहे है। हाल ही में डॉक्टर जुनैद खान नाम के शख्स ने धमकी दी है कि जिस दिन तू तोफ खाना गलता गेट आएगा, उस दिन तेरा अंतिम दिन होगा। पहले आया कि उसका सिर कलम कर देंगे, बाल काट देंगे। लेकिन, मुझे परमात्मा और सरकार पर विश्वास है।
- Advertisement -