जयपुर। करधनी थाना इलाके में किराएदार युवक के नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि स्कूल जाते समय आरोपित किराएदार उसका अपहरण कर अपने परिचित के घर ले जाकर चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीडिता ने थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी उन्नीस वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि ढाई साल पहले वह 8वीं क्लास में पढ़ती थी। एक दिन घर पर अकेला पाकर आरोपित किराएदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बना लिए। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता ने जैसे-तैसे पीछा छुड़ाकर बातचीत करना बंद कर दी।
आरोप है कि तीन अप्रैल को सुबह स्कूल जाते समय आरोपी किराएदार ने उसको रास्ते में पकड़ कर पिस्तौल के दम पर साथ चलने का दबाव बनाया। कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाकर उसका अपहरण कर महाराष्ट्र ले गया और परिचित के घर बंधक बनाकर चार दिन तक दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर ढूंढते हुए पहुंची पुलिस ने उसे आरोपी के चुंगल से छुड़वाया। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश के जरिए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पड़ोसी युवक नेे किया कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म
इधर रामगनगरिया थाना इलाके में पड़ोसी युवक ने कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि आरोपित ने इस दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। अब आरोपी ब्लैकमेल कर देहशोषण करता आ रहा है। साथ ही वीडियो डिलीट करने के बदले पचास हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। पीड़िता थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि खेड़ली अलवर निवासी इक्कीस वर्षीय छात्रा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह रामनगरिया रोड पर रहकर कोचिंग में पढ़ाई कर रही है। अगस्त-2021 में पड़ोसी युवक ने कोचिंग की जानकारी के बहाने उससे दोस्ती कर ली। बातचीत के दौरान घर पर मिलने के बहाने आया। घर पर अकेला पाकर आरोपी ने जबरन मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म कर अपने मोबाइल में उसके अश्लील वीडियो बना लिए। पीडिता का आरोप है कि अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी देह शोषण करने लगा।
ब्लैकमेल कर दुष्कर्म से परेशान होकर पीड़िता ने दूरी बना ली। वीडियो डिलीट कर पीछा छोड़ने के बदले आरोपी ने पचास हजार रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की लगातार धमकियां देने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।