जयपुर। शहर में खुलेआम ठग घूम रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस इन ठगों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। शहर में परिवार पर संकट बताकर बदमाश दो महिलाओं से जेवरात लूट कर ले गए। पहली घटना में बड़े बेटे पर बुरे साए का असर दिखाकर दो युवक महिला के सोने के कंगन उतरवा कर ले गए। इस सम्बंध में पीड़िता ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार जगदम्बा नगर हीरापुरा पावर हाउस निवासी मुन्नी देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह सुबह बाजार से घर जा रही थी। धाबास रोड पर दो युवकों ने उससे पीने के लिए पानी मांगा। इसी दौरान युवकों ने कहा कि माताजी आपके बड़े बेटे पर बुरे साए का असर है, कुछ अनिष्ट हो सकता है। आपको सोना नहीं पहनना चाहिए। अपने जेवरात उतार कर पर्स में रख लो।
इस पर उसने अपने सोने के दो कंगन उतार कर पर्स में रख लिए। एक युवक ने पर्स अपने पास रख लिया और कहा कि आप चार कदम आगे की तरफ चलो पीछे मुड़कर मत देखना। इस पर आगे की तरफ चलने लगी तो इसी दौरान आरोपी सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। यह घटना 2 जून की सुबह साढ़े 7 से आठ बजे के बीच की है। इस पर पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
चार बदमाशों ने की ठगी
दूसरी घटना में मानसरोवर थाना इलाके में भी बेटे पर संकट का साया बताकर चार बदमाश महिला से जेवरात उतरवा कर ले गए। पुलिस के अनुसार प्रेम नगर विस्तार माही पथ निवासी विक्रम वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी बाजार से घर जा रही थी। चम्पा नगर गुर्जर की थड़ी के पास चार बदमाशों ने उसे रोका। बदमाशों ने उसे कहा कि आपके बेटे पर सकंट आया हुआ है। आप अपने जेवरात उतार कर रख दो। हम जैसा कह रहे हैं, वैसा करने से संकट दूर हो जाएगा।
इस पर महिला ने जेवरात उतार कर दे दिए। इसके बाद बदमाशों ने कहा कि आप बीस कदम आगे की तरफ चलो। इस दौरान पीछे मुड़कर नहीं देखना है। इसके बाद महिला आगे की तरफ बढ़ने लगी। महिला कुछ दूर पहुंची थी कि बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। इस पर पीड़िता ने घर पहुंच कर सारी आपबीती बताई। महिला ने पति ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।