जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चलती बाइक पर पथराव कर बाइक चालक को घायल कर दिया। बेहोशी की हालत में बदमाश पीड़ित की बाइक व कैश लूट कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया । जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित के सिर में 8 टांके आए है।
पुलिस ने बताया कि महेंद्र खारवाल 35 निमोडिया रोड,चाकसू निवासी शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विधाणी मोड़ के पास चार-पांच बदमाशों ने चलती बाइक पर पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव से महेंद्र बाइक से नीचे गिर गया और सिर में चोट लगने से वो बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में अज्ञात बदमाश पीड़ित की जेब से 5 हजार रुपए और बाइक लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।