जयपुर। एम्स अस्पताल में कंपाउंडर की नौकरी लगाने के नाम पर दो भाईयों ने एक युवक से 15 लाख रुपए ठग लिए। इस सम्बंध में पीड़ित ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार केसर चौराहा मुहाना निवासी अरविंद सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि एम्स अस्पताल में कंपाउंडर की नौकरी लगाने के नाम पर पंकज और प्रमोद ने उससे 15 लाख रुपए ले लिए।
रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। रुपए मांगने पर अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।