जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में 25 दिन में एक युवक की घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात बदमाशों ने चार बार तोड़फोड़ की और हवा निकाल दी। इस सम्बंध में पीड़ित ने मकान मालिक और पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार मूलतः कोटपूतली निवासी आकाश सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह जवाहर नगर में किराए से रहता है। उसकी कार खड़ी करने की बात को लेकर कुछ दिन पहले मकान मलिक और पड़ोसी से बहस हुई थी। इसके बाद से लगातार उसकी कार को शिकार बनाया जा रहा है। कभी कार के चारों टायरों की हवा निकाल दी जाती है तो कभी उसके शीशे तोड़ दिए जाते हैं। इससे वह परेशान हो चुका है। मामले की जांच जवाहर नगर थानाधिकारी कर रहे हैं।
बाइक सवार दो बदमाशों ने छीना महिला का पर्स
अशोक नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश पति के साथ बाइक से घर जा रही महिला के हाथ से पर्स छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी संदीप करनावट ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी को डॉक्टर को दिखाने गया था। लौटने के दौरान एसबीआई बैंक भगवानदास मार्ग सी स्कीम में पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उसकी पत्नी के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गए।
इस अप्रत्याशित घटना में उसकी पत्नी डर गई और हड़बड़ाहट में बाइक का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन वे गिरने से बच गए। जब तक वे संभल कर बदमाशों का पीछा करते तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।