उदयपुर के परीक्षा केंद्रों पर फोटो बदलकर बैठाया डमी कैंडिडेट, पोस्टिंग से पहले पकड़ा गया
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम में उदयपुर के परीक्षा केंद्रों पर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने का मामला सामने आया है। परीक्षा की प्रथम सूची में कैंडिडेट का नाम नहीं था मगर जब कुछ अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग नहीं दी तो मेरिट में नीचे के अभ्यिर्थियों का नाम आ Sony
। इसके बाद जब आयोग ने नए प्रत्याशियों को पोस्टिंग देने के लिए दस्तावेज की जांच करने पर अलग-अलग फोटो लगाने का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। इस मामले में मुख्य प्रत्याशी सांचोर का मंगलाराम (35) पुत्र भाखराराम पकडा है। वह डीएस ढाणी, हेमागुढ़ा, चितलवाना सांचौर का रहने वाला है। उसने सामाजिक विज्ञान सीनियर टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जब आवेदन फार्म, एडमिट कार्ड व उपस्थिति पत्रक की जांच की तो अलग-अलग फोटो मिले। आयोग ने अजमेर के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। बताया गया कि मंगलाराम का परीक्षा केंद्र उदयपुर आया था। मंगलाराम और उसके डमी प्रत्याशी ने सामान्य ज्ञान और मुख्य परीक्षा अलग-अलग सेंटरों पर दी थी। सिविल लाइन पुलिस ने जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर अब उदयपुर एसपी को रिपोर्ट भेजी है। आयोग के अनुभाग अधिकारी नमन शर्मा ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के लिए 5 अप्रैल 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए 11 अप्रैल से 10 मई 2022 तक आवेदन मांगे गए। बाद में इसकी डेट बढ़ाकर 14 मई 2022 कर दी गई। इस परीक्षा के लिए सांचौर निवासी कैंडिडेट मंगला राम ने सामाजिक विज्ञान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। मंगलाराम की परीक्षा 21 दिसम्बर 2022 को सामान्य ज्ञान विषय की सुबह की पारी में थी व दोपहर की पारी में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का सेंटर ज्ञान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-4 उदयपुर था। परीक्षा स्थगित हो गई। इसे 30 जुलाई 2023 को फिर से आयोजित कराया गया। 30 जुलाई को हुई परीक्षा का सेंटर द स्टनवार्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल यूनिवर्सिटी रोड उदयपुर आया।इस परीक्षा के बाद दो गुना सफल कैंडिडेट्स की सूची 31 अगस्त 2023 को आई तो उसकी पात्रता जांच 4 सितम्बर 2023 से 14 सितम्बर 2023 तक हुई। मंगलाराम 14 सितम्बर 2023 को आयोग में आया। पात्रता जांच में सफल रहा और 5 दिसम्बर 2023 को मुख्य व आरक्षित सूची जारी की गई। इसमें कैंडिडेट की नियुक्ति के लिए अनुशंसा कर दी गई। अभ्यर्थी मंगलाराम का नाम मुख्य सूची में नहीं था बल्कि आरक्षित सूची में आया था। निदेशक, बीकानेर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) द्वारा मुख्य सूची में ज्वाइन नहीं करने पर उनके स्थान पर दूसरे अभ्यथियों को बुलाया था। आयोग द्वारा 5 जून 2024 को इसकी नहीं सूची जारी की। इसमें मंगलाराम चयनित हो गया। इसका विस्तृत आवेदन पत्र अभ्यर्थी की ओर से चस्पा की गई फोटो एवं परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत उपस्थिति पत्रक पर चस्पा की गई फोटो का मिलान किया गया तो दोनों फोटो में अंतर मिला। अभ्यर्थी मंगला राम ने 21 दिसम्बर 2022 को प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र तथा सामान्य ज्ञान की 30 जुलाई 2023 को फिर से आयोजित परीक्षा में किसी अन्य डमी अभ्यर्थी को बैठाया। पुलिस ने मामला उदयपुर का होने के कारण जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज की।