जयपुर। निर्जला एकादशी पर छोटीकाशी दान-पुण्य और भक्ति की ऐसी त्रिवेणी बही कि श्रद्धालु भक्ति भाव से उसमें गोते लगाते रहे। श्री हरि विष्णु की आराधना में लीन श्रद्धालुओं ने निर्जल-निराहार रहते हुए व्रत रखा। खुद भूखे-प्यासे रहकर दूसरों के निमित्त दान-पुण्य किया। हजारों स्थानों पर स्टॉल लगाकर आम रस, गन्ने का रस, शरबत पिलाया। कहीं फल और आइसक्रीम का वितरण किया ।
परकोटा गणेश मंदिर में निर्जला एकादशी पर युवाचार्य पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में ठंडाई वितरण की गई भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर ठंडाई का भोग लगाकर भक्तों को ठंडाई वितरित की । इसी कड़ी में पीतल फैक्ट्री राधा दामोदर जी मंदिर में भगवान की जल यात्रा की झांकी सजाई महिला मंडल द्वारा बधाई गान उत्सव के आयोजन हुए । इन धार्मिक आयोजनों से धार्मिक भावनाओं को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि समाज में एकता और सामूहिकता की भावना भी बढ़ती है ।