जयपुर। बनीपार्क में स्थित श्रीराम मंदिर के पास महाराजा अपार्टमेंट के बाहर निर्जला एकादशी पर्व पर सोसाईटी के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी व हर्ष माहेश्वरी ने 151 किलों गन्ने के ज्यूस का वितरण किया। जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से कि गई। ज्यूस वितरण के समय रोड पर जाम नहीं लगे,इसके लिए तीनों टीमें बनाई गई। जिसमें एक टीम ने राहगीरों को व दूसरी टीम ने वाहनों को साइड में लगवा कर ज्यूस वितरण किया।
इसी के साथ तीसरी टीम ने रोड पर खाली गिलासों का कचरा नहीं फैले इसके लिए खाली गिलासों को बड़े डेस्टबीन में डलवाया और नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से तुरन्त उन्हे कचरा डिपो में भिजवाया। इस मौके पर सोसाइटी के कपिल गुप्ता,नीरज सांगानेरिया,पूनम तापड़िया,सिद्धार्थ तापड़ियां ,राकेश अगरिश सहित कई पदधिकारी मौजूद रहें।