जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में जगतपुरा पुलिया के नीचे गुरुवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव के सिर में लगी चोट से खून बह रहा था। युवक के घर नहीं लौटने पर परिजन ढूंढने निकले थे। इस दौरान शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जेएनयू हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह करीब सात बजे जगतपुरा पुलिया के नीचे फुटपाथ किनारे एक युवक की लाश पड़ी मिली। मृत युवक के सिर में चोट लगने से खून बहता मिला। लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। मृतक की पहचान गजेन्द्र मीणा (40) पुत्र मिंडूराम मीणा निवासी मानपुर दौसा हाल 7-नंबर चौराहा जगतपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेएनयू हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस के अनुसार घर नहीं लौटने पर परिजन उसको ढूंढ रहे थे। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि गजेन्द्र मीणा नशा करने का आदी था। रात के समय नशे में पुलिया के नीचे फुटपाथ पर बैठते समय गिर गया। जमीन से सिर टकराने से खून बहने लगा। ज्यादा नशे में होने के कारण उठ नहीं सका। नशे की ओवरडोज व गर्मी के चलते उसकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का पता चलना बताया गया है।
खाली जमीन में पड़ा मिला शव
तूंगा थाना इलाके में दंड के बालाजी मंदिर के पास खाली जमीन पर एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर शव के पास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर तूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी हैं।
तूंगा थाना सीआई महेश कुमार चारण ने बताया कि मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। इस के अलावा उस के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पानी कम मिलने के कारण भी ऐसा होता हैं। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया हैं। मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव देख कर मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल लग रही हैं। एफएसएल की टीम ने जांच के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया जाएगा।