जयपुर। पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. ने जयपुर के पहले मोटोपलेक्स शोरूम एथोस मोटर्स का शुभारंभ किया है। इस प्रीमियम शोरूम में एप्रिलिया पोर्टफोलियो की पूरी रेंज, मोटो गुज्ज़ी पोर्टफोलियो का चुनिंदा हिस्सा और स्टाइलिश वेस्पा स्कूटर्स मिलेंगे। मिलेंगे। ग्राहकों को यहां आने पर एक खास अनुभव मिलेगा और उन्हें ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
नये मोटोप्लेक्स शोरूम का शुभारंभ पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. में 2-व्हीलर डॉमेस्टिक बिजनेस (आईसीई) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अजय रघुवंशी और 2-व्हीलर मार्केटिंग एण्ड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अपूर्व सैगल की मौजूदगी में हुआ। इस आयोजन में एप्रिलिया और वेस्पा के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया और साथ ही शहर के गौरवान्वित ग्राहकों को ऑल-न्यू एप्रिलिया आरएस457 भी सौंपी गईं। यह भारत में ग्राहकों के लिए पियाजियो इंडिया के 2-व्हीलर सेल्स एवं आफ्टर-सेल्स अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एप्रिलिया की चार यादगार मशीनें
एप्रिलिया आरएसवी4 फैक्ट्री: यह सिर्फ एक मोटरसाइकल नहीं है; यह रास्ते पर फोकस करने वाली एक मशीन है, जिसे ज्यादा गति के लिये सावधानी से बनाया गया है। एरोडायनैमिक लाइंस सटीक तरीके से हवा को काटती हैं, जबकि दमदार वी4 इंजन बेजोड़ ताकत देता है। इसके थ्रॉटल का हर ट्विस्ट उन राइडर्स के खास क्लब में जगह बनाता है, जिन्हें अधिकतम गति चाहिये।
मोटो गुज्ज़ी मोटरसाइकल्स
मोटो गुज्ज़ी वी7 स्टोन: वी7 स्टोन क्लासिक स्टाइल और आधुनिक खूबियों का सबसे बढि़या संगम है। यह एक उम्दा बाइक है, जिसकी मजबूत पहचान है। यह अपनी खूबसूरती और अनूठी स्टाइल से सभी का ध्यान खींचती है। वी7 स्टोन में नई सड़कों को खोजने और नई-नई जगहों की यात्रा करने के लिये 850 सीसी की पूरी आजादी मिलती है।
पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. में 2-व्हीलर डोमेस्टिक बिजनेस (आईसीई) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अजय रघुवंशी ने कहा, ‘‘जयपुर के पहले मोटोप्लेक्स शोरूम का शुभारंभ कर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह हमारे ग्राहकों के लिये मोटरसाइकल एवं स्कूटर के स्वामित्व का अनुभव को आमूल परिवर्तन करने के सफर की शुरुआत है। यह हमारे प्रमुख बाजारों में से एक है जोकि इन प्रीमियम ब्रांड्स को खरीदने और उनका अनुभव करने के लिए तैयार हैं।
हम शहर में स्टाइलिश एवं उच्च प्रदर्शन वाले टू-व्हीलर्स के लिए लगातार बढ़ रही इच्छा का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं। मैं ग्राहकों को हमारे सभी ब्रांड्स – वेस्पा, एप्रिलिया, और मोटा गुज्ज़ी के लिए पहले से बेहतर आफ्टर-सेल्स एवं सर्विस अनुभव देने का आश्वासन देता हूं। यह अनुभव उद्योग में पहली बार पेश किये गये हमारे उत्पादों और असली स्पेयर पार्ट्स के जरिये दिया जाएगा।’’