जयपुर। पंचवटी सर्किल स्थित राजापार्क मे वैष्णों देवी मंदिर में शुक्रवार को पाटोत्सव मनाया गया। पाटोत्सव में माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया। फूल बंगले की विशेष झांकी सजाई गई। गुलाब ,चमेली ,गेंदा ,मोगरा,नौरंगा, हजारा ,रजनीगंधा सहित कई फूल प्रयोग में लाए गए। केवड़े खस के इत्र से मंदिर परिसर को सुगंधित किया गया।मंदिर प्रांगण में 27वां विशाल भगवती जागरण का आयोजन हुआ और फूल बंगला झांकी सजाई गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तजन शामिल हुए। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
27वें पाटोत्सव में माता रानी को रिझाने के लिए भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के गायक रितेश मिनोचा ने भजनों के माध्यम से माता रानी का गुणगान किया। मधुर भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में जमकर नृत्य किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राज भाटिया ने बताया कि भगवती जागरण से पहले माता रानी की महाआरती की गई और माता रानी के नौ स्वरुपों की नौ ज्योतियां प्रज्जवलित की गई।
माता रानी ने तीन में तीन बार की विशेष पोशान धारण
वैष्णो देवी मंदिर में पाटोत्सव के दौरान माता रानी को दिन में तीन बार विशेष पोशाक धारण कराई गई। जिसमें राजस्थानी लहंगा,ओढ़नी धारण कराई । वहीं इस अवसर पर मंदिर प्रंगाण में मौजूद हनुमान जी के विग्रह को भी नवीन पोशाक धारण कराई गई।
माता रानी को लगाया छोले ,हलेवे का भोग
पाटोत्सव के दौरान शाम 6 बजे से मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें माता रानी को छोले, हलवे,सुखे मेवे और फलों का भोग अर्पण किया गया। इस विशाल भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।