जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह में सजा काट रहे एक बाल अपचारी ने अपने चार साथियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में चारों बाल अपचारियों के हाथ,सिर, शरीर व अन्य स्थानों पर चोट आई। घटना के सम्बंध में घायल एक बाल अपचारी ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार एक बाल अपचारी ने 21 जून की सुबह गार्ड से गेट खुलवा कर बाहर से लोहे की रॉड लेकर आया और बैरक में सो रहे चार बाल अपचारियों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे चारों को चोट आई है। शोर सुनकर बाल सुधार गृह के कर्मचारी और गार्ड मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चारों को छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि हमलावर व घायल बाल अपचारी के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तब बाल अपचारी को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था।