जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना श्री रामचंद्र मंदिर में शनिवार देर शाम श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में खाटू श्याम जी फूल बंगले की भव्य झांकी सजाई गई और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक शरद खंडेलवाल व ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि इस भजन संध्या में श्याम बाबा की झांकी के दर्शनों के लिए सैकड़ो भक्त मंदिर परिसर में उपस्थित हुए।
भजन संध्या में भजन गायक कलाकारों की सुरीली आवाज में भजन सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। भजनों की धुन पर महिलाओं व पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम संयोजक शरद खंडेलवाल ने कान्हा रे कान्हा अब तो आजा भजन गाकर प्रभु श्याम को रिझाया। भजन संध्या में लोहार्गल धाम के महंत अश्वनी दास महाराज शिरकत की । धार्मिक कार्यक्रम विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि ,व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित सैकड़ो भक्तों ने शिरकत की।