जयपुर। धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता के प्रांत स्तरीय संयोजकों की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला की अध्यक्षता , कार्याध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस , धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां एवं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक इंजीनियर प्रेमचंद जैन छाबड़ा के सानिध्य में दुर्गापुरा जैन मंदिर स्वाध्याय कक्ष में आयोजित हुई।
धर्म जागृति संस्थान के महामंत्री सुनील पहाड़िया ने बताया कि बैठक का प्रारंभ णमोकार महामंत्र के साथ हुआ तथा उपस्थित संयोजक रेखा पाटनी , अमित शाह ,सुभाष पहाड़िया ,राजेंद्र पापड़ीवाल सिद्ध सेठी आदि ने पोस्टर प्रतियोगिता की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
बैठक में राजेंद्र ठोलिया के प्रश्न पर अनिल जैन ने कहा कि शाकाहार का विस्तृत रूप अहिंसक आहार है , इधर संजय बडजात्या ने वर्तमान में जंक फूड, फास्ट फूड, डिब्बा बंद आहार जिसको हम शाकाहार समझते हैं जबकि वह अहिंसक आहार की श्रेणी में नहीं आता है । बैठक में शाकाहार चिन्ह लगे पैक्ड फ़ूड में ई नाम से अभक्ष खाद्य पदार्थ होने पर तथा खाद्य पदार्थ को सोधन कर प्रयोग लेने पर चर्चा हुई।
बैठक में पंकज लुहाड़िया कोषाध्यक्ष धर्म जागृति संस्थान ने अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर आचार्य वसुनंदी महाराज व आर्यिका वर्धस्व नंदनी माताजी द्वारा प्रदत्त अहिंसक आहार को घर-घर पहुँचाना इस प्रतियोगिता का लक्ष्य है।
सभा में जयपुर महानगर अध्यक्ष राजीव लाखना को जयपुर में विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु फ्लेक्स दिया गया तथा महेश काला अशोक लुहाड़िया , ऋषब सेठी , सुरेश शाह , सोभाग अजमेरा , महेंद्र जैन बसवा ,सुरेंद्र काला सहित सदस्यों को मंदिरों में लगाने हेतु पोस्टर दिये गये ।
पदम जैन बिलाला ने सभा को बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग भाग ले सकता है , परिवार के एक से ज़्यादा सदस्य पोस्टर दे सकते है तथा पोस्टर घर से ही हाथ से बना कर देने है साथ ही बताया कि प्रत्येक सहभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा प्राप्त पोस्टर्स की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा । अंत में प्रेम छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।