जयपुर। शहर में सक्रिय बाइर्क्स गैंग पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। शहर में अलग-अलग स्थानों पर बाइर्क्स दो महिला और एक आदमी को निशाना बनाकर मोबाइल व बैग छीनकर ले गए। महल योजना जगतपुरा निवासी स्निग्धा शर्मा ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह होटल फोर्ट रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और उसका बैग छीनकर ले गए। बैग में मोबाइल व अन्य सामान रखा था। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दूसरी घटना में विश्वकर्मा निवासी खेमचंद ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने घर के बाहर खड़ी थी इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।
तीसरी घटना में इंद्रा वर्मा कॉलोनी निवासी भावना मारू ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही घर जा रही थी। इसी दौरान पोस्ट ऑफिस के पीछे बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।