जयपुर। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर एक वाहन चोर मोहम्मद अबरार निवासी सीकर हाल सदर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से शास्त्री नगर और नाहरगढ़ थाना इलाके से चुराए गए चार दुपहिया वाहन बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वाहन चोर नशा करने का आदि है और सुनसान जगह पर रेकी करता है और रेकी करने के बाद मौका पाकर वाहन को चुरा कर ले जाता है। चोरी किए गए वाहन से नशा करने के बाद में शहर के अलग-अलग स्थानों पर घूमता है। जहां पेट्रोल खत्म होने पर वाहन वहीं खड़ा कर दूसरा वाहन चोरी कर चला जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।