जयपुर। अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के बैनर तले हजारों समाज बंधु समाज की दशा और दिशा तय करने के लिए राजधानी में एकत्र होंगे। रविवार, 14 जुलाई को बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाले महासभा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे।
कार्यक्रम के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की कामना के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा, मुख्य संरक्षक लादू सिंह ठिकरिया, महासचिव हेमन्त सिंह फतेहपुर, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह मारोठपुरा, कार्यकारिणी सदस्यों, संरक्षकों ने प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेशजी, आराध्य देव गोविंद देवजी सहित छोटीकाशी के सभी प्रमुख मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं को आमंत्रण दिया गया।
अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया कि शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश भर से समाज बंधु शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। इस मौके पर समाज की दशा और दिशा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। महासभा की आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी जाएगी। आयोजन में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी शामिल होंगी।
प्रतिभाओं का होगा सम्मान:
इस अवसर पर कक्षा दस और 12 बोर्ड की परीक्षा में 80 प्रतिशत, स्नातक में 75 प्रतिशत, स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा एमबीबीएस, आईआईटी, पीएचडी, आईआईएम, सीए, जिला या राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगी सम्मान किया जाएगा। योग्य छात्र-छात्राएं अपनी अंक तालिका, प्रमाण-पत्र 30 जून तक संस्था के प्रधान कार्यालय में जमा करवानी होगी। महासभा द्वारा नियुक्त पैनल योग्य प्रतिभाओं की अंतिम सूची तैयार करेगा। बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर मैरिट में चयनित प्रथम बालक-बालिका को लैपटॉप एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बालक-बालिका को टेबलेट उपहार स्वरुप प्रदान किए जाएंगे।