जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्वीमिंग सीखने के दौरान एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हडकम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर गांधी नगर थाना विश्वविद्यालय पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। विश्वविद्यालय में स्वीमिंग सीखने के दौरान डूबने से छात्र की मौत का यह पहला मामला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है। नीमकाथाना सीकर निवासी 20 वर्षीय विकास यादव गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वीमिंग पूल में स्वीमिंग सीखने गया था। तैराकी सीखने के दौरान अचानक वह पानी में डूब गया। यह देखकर वहां पर मौजूद अन्य छात्रों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
2 माह से जा रहा था स्वीमिंग सीखने
थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। अब तक की जांच में सामने आया कि विकास पिछले दो माह से स्वीमिंग सीखने विश्वविद्यालय के स्वीमिंग पूल जा रहा था। विकास यादव फिजिक्स का फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था वह अम्बेडकर हॉस्टल में रहता था। स्वीमिंग करने के दौरान छात्र अचानक डूबने लगा।
इस पर वहां पर मौजूद छात्रों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के दौरान वहां पर करीब एक दर्जन छात्र और मौजूद थे। उनके अलावा कोच सहित स्वीमिंग पूल का स्टाप भी मौजूद था। जांच में यह भी सामने आया कि स्वीमिंग के लिए जाने से पहले ही उसकी तबीयत थोडी खराब थी। स्वीमिंग के दौरान विकास को चक्कर आ गए और वह डूब गया।