जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में एक 10वीं क्लास का छात्र मां को मोबाइल पर मैसेज छोड़कर घर से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर नाबालिग को लखनऊ से ढूंढ निकाला। लखनऊ से नाबालिग को लेकर जयपुर लाकर पुलिस टीम ने छात्र को परिजनों को सौंप दिया।
थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि बिंदायका निवासी एक व्यक्ति ने 15 साल के बेटे के घर छोड़कर जाने का मामला दर्ज करवाई थी। उनका नाबालिग बेटे ने 10वीं क्लास में स्टडी करता है। सोमवार दोपहर को परिवार के सदस्य घर पर सो रहे थे। दोपहर करीब 4 बजे वह घर से बिना बताए उनका मोबाइल लेकर चला गया। करीब एक घंटे बाद अपनी मम्मी के मोबाइल पर मैसेज किया।
लिखा- मुझे मत ढूंढना मैं बेंगलुरु किसी भैया के साथ जा रहा हूं। नाबालिग स्कूल स्टूडेंट के घर छोड़कर जाने को लेकर पिता ने बिंदायका थाना पुलिस को बताया। पिता ने संदेह जताया कि नाबालिग बेटा साइबर क्रिमिनल गैंग के जाल में फंस गया है। बिंदायका थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर तुरंत नाबालिग की तलाश शुरू की।
पिता के साथ ले गए मोबाइल की लोकेशन निकलवाई गई। पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश जा पहुंची। पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर घर छोड़कर निकले नाबालिग को लखनऊ के बाजार से ढूंढ निकाला। पुलिस टीम नाबालिग को बुधवार दोपहर जयपुर लेकर आई। पुलिस ने बिंदायका थाने बुलाकर नाबालिग बेटे को माता-पिता के हवाले कर दिया।