जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में एक 12वीं क्लास की छात्रा को अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर घरवालों को धमकाया कि पीछा किया तो मारे जाओगे। रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन किडनैप छात्रा के वापस लौटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने बताया कि दौलतपुरा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी नाबालिग भांजी का अपहरण हो गया। वह दोपहर करीब 12 बजे घर के पास दुकान पर सामान लेने गई थी। करीब 15 मिनट बाद उसके पास कॉल आया कहा कि हमारा पीछा मत करना, हम जा रहे हैं। घर आकर पता करने पर नाबालिग भांजी गायब मिली। कॉल आने वाले मोबाइल नंबर पर दोबारा सम्पर्क किया। कॉल उठाने वाले से नाम पूछने पर बोला कि नाम जानकर क्या करोगे।
हम निकल गए हैं, अगर हमारा पीछा किया तो मारे जाओगे। उसके बाद कॉल उठाना बंद कर दिया। दौलतपुरा थाने पहुंचे परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया। अपहरण छात्रा को ढूंढने के दौरान ही अगले दिन वह वापस घर लौट आई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह 12वीं क्लास में पढ़ती है। घरवालों ने उसे नाबालिग बताया था, लेकिन वह 19 साल की है। अपनी मर्जी से वह घर छोड़कर चली गई थी, फिर समझ आने पर दोबारा घर लौट आई।