जयपुर। विश्व हिंदू परिषद दल के तत्वाधान में विद्याधर नगर में सभी प्रखंडों में गत 24 जून से 30 जून तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर का रविवार को समापन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का इस निशुल्क शिविर के प्रति ये उद्देश्य है कि जिन बस्तियों में लोगों तक चिकित्सा की सुविधा नहीं पहुंच पाती हे। उनको इस शिविर के माध्यम से लाभ मिल सकें। चिकित्सा शिविर में आई कैंप एवं सामान्य चिकित्सा शिविर पर ज्यादा जोर दिया गया है। जिसमें कई लोग लाभान्वित हुए है।
- इन जगहों पर लगाए गए चिकित्सा शिविर
शास्त्री नगर –स्वामी बस्ती,टैगोर नगर छैल –छबीले बालाजी मंदिर,विद्याधर नगर –राधा गोविंद जी मंदिर,सरकारी स्कूल के पास,पुराना विद्याधर नगर,हरमाड़ा प्रखंड- मनोज क्लासेस,बालाजी बिहार लुणावत चैंबर वाली गली,बेनाड रोड,करधनी प्रखंड –रोजगारेश्वर महादेव मंदिर ,बलाईयों का मोहल्ला ,नांगल बस्ती, विजय प्रखंड –शिव मंदिर पार्क, सहारा हॉस्पिटल के पास,नारायण नगर ,मुरलीपुरा,झोटवाड़ा प्रखंड इच्छापूर्ण गणेश मंदिर ,धनकों का मोहल्ला, में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।