जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर सहित विश्व भर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य तपोनिष्ठ महायोगी आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का 138 वां जन्मोत्सव रविवार 7 जुलाई से 11 जुलाई (गुरूवार) तक बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।
पांच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः काल हवन यज्ञ अनुष्ठान, संत महापुरुषों का भजन सत्संग, सामूहिक चालीसा का पाठ, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप एवं विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
07 जुलाई को ग्रंथ गीता के पाठों का शुभारंभ, सांयकाल 138 सुसज्जित थालियों होगी महाआरती
आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के 138 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में 7 जुलाई रविवार को आचार्य श्री जी की वाणी श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ, श्रीमद्भगवद्गीता के पाठों का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा ।
प्रातः काल एवं सांय काल ष्परम पूज्य गुरुवर हाजरा हजूर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराजष् द्वारा सत्संग प्रवचन, चालीसा का सामूहिक पाठ , सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप एवं सांय काल गुरु महाराज जी ,संत मंडल एवं प्रेमियों द्वारा एक जैसे परिधान वेशभूषा में 138 सुसज्जित थालियों द्वारा सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज जी की अर्चना वंदन महाआरती की जाएगी।
नाट्य प्रस्तुति एवं बर्फ की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र
138 वे पंच दिवसीय जन्मोत्सव के अंतर्गत 8 जुलाई सोमवार को सांय काल के समय नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा भजन एवं नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर प्रांगण में स्थित श्री अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज की अद्भुत एवं अविस्मरणीय सुंदर बर्फ की झांकी सजाई जाएगी , जो की अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र रहेगी।
सद्गुरु टेंऊराम जीवन दर्शन नाट्य प्रस्तुति, मंगलवार 9 जुलाई को
पंच दिवसीय उत्सव के तहत मंगलवार 9 जुलाई को विख्यात कलाकारों द्वारा सांय काल सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जीवन दर्शन नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। प्रस्तुति मे स्वामी टेंऊराम महाराज के जीवन काल की घटनाओं मानव जीवन पर किए गए उपकारों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस अद्भुत नाट्य प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य गुरु महाराज की दी गई शिक्षाओं को सर्व जगत में प्रसारित कर उनकी शिक्षाओं एवं उपदेशों को ग्रहण कर सद् मार्ग पर चलना है।
डोडा चटनी के साथ 138 भिन्न प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग
मंगल मूर्तिआचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पंच दिवसीय 138वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में 10 जुलाई बुधवार को सांय काल आचार्य श्री के समक्ष 138 भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। संत मोनू राम महाराज ने बताया कि आचार्य श्री का प्रिय प्रसाद डोडा चटनी के साथ प्रेमियों द्वारा विभिन्न तरीके के घर पर निर्मित मिष्ठान, नमकीन ,बिस्किट्स, मठरी, शरबत, ठंडाई इत्यादि पकवानों का भोग लगाया जाएगा।
संतो ने बताया कि सिंध देश के खंडू शहर में आचार्य श्री जी के सत्संग स्थल पर आने जाने वाले प्रेमी श्रद्धालुओं को गुरु महाराज जी डोडा चटनी का प्रसाद खिलाया करते थे, प्रतिदिन यही डोडा चटनी का प्रसाद श्री अमरापुर स्थान जयपुर पर गुरु महाराज जी को भोग लगा कर वितरित किया जाता है जिसे खाकर प्रेमियों का ह्रदय तृप्त एवं मन शीतल हो जाता है।
अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ चालिहा व्रत का होगा समापन
पंच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत 11 जुलाई गुरुवार सदगुरु टेंऊराम जयंती महोत्सव पर प्रातः काल 5रू00 बजे आचार्य श्री जी का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी तत्पश्चात अखंड ज्योत प्रज्वलित कर तुलसी पत्र ग्रहण कराकर चालिहा साहब के व्रत का समापन किया जाएगा । पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में रखे गए पाठों का भोग पारायण किया जाएगा।
11 जुलाई को सदगुरु टेऊंराम जयंती महोत्सव, 138 किलो लड्डू महाप्रसाद का लगेगा भोग
जन्मोत्सव के उपलक्ष में भजन, प्रार्थना , संतो का सत्संग, पाठों का भोग 138 ज्योति पुंज का प्रज्वलन 138 किलो लड्डू महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा, बधाई गीत, बैंड बाजे, शहनाई वादन एवं आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
फूल बंगला झांकी, रंगोली सजावट, 138 दीप माला , प्रसाद वितरण का होगा आयोजन
गुलाबी नगरी जयपुर में भक्तो द्वारा घर घर में एक अखंड ज्योत जलाई जाएगी। श्री अमरापुर स्थान, सहित पूरे जयपुर के सिंधी समाज के मंदिरों में भी सदगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज का 138 वां जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया जाएगा।