जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में घर में घुसकर बालिका को अकेला पाकर एक युवक ने चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। घटना करीब 20 दिन पुरानी बताई जा रही है। बेटी के गुमसुम रहने पर पिता के कई बार पूछने पर उसने सारी आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
चित्रकूट थाना सीआई जहीर अब्बास ने बताया कि एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग बच्ची के साथ आदित्य नाम के आरोपी ने रेप किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची का मेडिकल करवाया। वहीं आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म,पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की। पीड़ित पिता ने शिकायत में बताया कि एक जुलाई को शाम को जब वह काम से घर लौटा तो बच्ची गुमसुम थी। पिता ने चुपचाप होने का कारण पूछा तो बच्ची ने इनकार कर दिया।
पिता ने जब बच्ची को गौर से देखा तो बच्ची वास्तव में किसी बड़े कारण से परेशान दिखाई दी। जिस पर पिता ने बच्ची को प्यार से परेशानी का कारण पूछा जिस पर बच्ची जोर-जोर से रोने लगी और पिता से चिपक गई। बच्ची ने पिता को बताया कि 20 दिन पहले जब आप और मम्मी चले गए थे, उसके बाद आदित्य दोपहर में घर आया। आदित्य ने घर में घुसने के बाद मेरे गले पर चाकू लगा दिया। चाकू लगाने के बाद जान से मारने की धमकी देने लगा और फिर दुष्कर्म किया।