December 23, 2024, 4:14 am
spot_imgspot_img

गौशाला संचालक का मिला शव, सोशल मीडिया वायरल विडियों में तीन लोगों पर लगाया टॉर्चर का आरोप

जयपुर। गोविंदगढ़ थाना इलाके में एक गोशाला में उसके संचालक का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही थाने पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बाजार भी बंद करवा दिया। सोशल मीडिया पर गौशाला संचालक के मौत से पहले के दो विडियो वायरल हो रहे है। इनमें वह तीन लोगों पर टॉर्चर करने का आरोप लगा रहा है। विडियों में गौशाला संचालक ने कहा कि पिछले सात साल से मुझे परेशान किया जा रहा था। मैं अब गौसेवा नहीं कर पाउंगा आप सब मिलकर इसे चलाओ। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।

मामला बढ़ने पुलिस के आलाधिकारी और आरएलपी नेता छुट्टन यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर बताया कि हाईवे के पास श्गौ लीलाधाम श् नाम से गोशाला है। इसे दो भाई मुकेश शोकिल, राजू शोकिल और ढोढसर निवासी राहुल बुनकर चलाते हैं।

राजू शोकिल ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि स्टोर रूम में उसके भाई मुकेश शोकिल का शव पड़ा है। इस पर पुलिस टीम गोशाला पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव को गोविंदगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया। गोशाला संचालक मुकेश शोकिल की मौत से पहले के वीडियो सामने आए है। मुकेश ने मंगलवार रात करीब 3 बजे कई पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को वॉट्सऐप पर वीडियो भेजे थे। इन वीडियो में मुकेश ने कहा कि श्गोशाला के पास मंगलवार रात को गौ तस्करी की घटना हुई थी, जिसमें मुझे और गोशाला को बदनाम किया जा रहा है।

इनमें गिरधारी मीणा, कालू सैनी, कालूराम मीणा शामिल हैं। इनसे बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं। सात साल से मुझे परेशान किया जा रहा है। मैं गौ सेवा करूं या नहीं। जिंदा रहूं या नहीं रहूं। जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे, नहीं तो गोशाला सभी सहयोग से चलाओ, क्योंकि मुझमें टॉर्चर सहन करने की शक्ति नहीं है। दूसरे विडियों में मृतक ने कहा कि मेरे कुछ भी होता है तो सारी जिम्मेदारी इनकी होगी।

तीन बैंकों से लोन चल रहा है, वो भी इनको चुकाना होगा। एक साढ़े तीन लाख और दो लोन दो-दो लाख के हैं। बंटे (पशु आहार) वाले रुपए मांगते हैं। एक दुकानदार 70 हजार रुपए, एक का 25, एक का 5 हजार और एक का 29 हजार रुपए बकाया है। मेरे कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों की होगी और मेरे बच्चों की जिम्मेदारी उनकी होगी।

हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि वीडियो में बलेखण (गोविंदगढ़) के रहने वाले कालूराम मीणा का जिक्र किया है। उसने गोशाला संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि हाईवे के पास श्गौ लीलाधाम श् नाम से अस्थायी गोशाला है। गौशाला को दो भाई मुकेश शोकिल व राजू शोकिल और ढोढसर निवासी राहुल बुनकर चलाते हैं।

मंगलवार रात को गायों को टेंपो में भरकर ले जाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मुकेश शोकिल भाग गया था। वहीं राहुल बुनकर और टेंपो ड्राइवर मालीराम बुनकर को हिरासत में लिया गया। गायों को मुक्त करवार श्री कृष्णा गोशाला में छुड़वाया गया था। राहुल बुनकर को गौ तस्करी के मामले में चौमूं पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles