जयपुर। चाकसू थाना इलाके में बोलेरो सवार तीन-चार बदमाश ट्रेलर चालक से मारपीट कर 58 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार बांदीकुई निवासी घनश्याम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह ट्रेलर लेकर जा रहा था कौथून में पेट्रोल पम्प के पास एक बोलेरो कार सवार बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर उसे रोका और रुपए मांगने लगे। रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 58 हजार 500 रुपए निकाल कर ले गए। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मुख्यालय में एलडीसी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 75 हजार
पुलिस मुख्यालय में एलडीसी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से 75 हजार ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने इस सम्बंध में ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि रोहतक हरियाणा निवासी अनिल कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि मनीष उर्फ राहुल उर्फ कालू ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे पुलिस मुख्यालय में एलडीसी के पद नौकरी लगाने के नाम पर उससे 75 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का पता उसे पुलिस मुख्यालय ज्वाइनिंग के लिए जाने पर लगा। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की कर रहे है।
डिलीवरी बॉय ले गया व्यापारी की साढ़े तीन लाख रुपए से भरी थैली
जवाहर नगर थाना इलाके में एक डिलीवरी बॉय व्यापारी के साढ़े तीन लाख रुपए से भरी थैली लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी वासुदेव ने मामला दर्ज करवाया कि वह फल-सब्जी का व्यापार करता है। वह दुकान से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर घर आया था। वह अपने फ्लैट पर जाने के दौरान लिफ्ट में रुपयों से भरी थैली भूल गया। जैसे ही वह अपने फ्लैट पहुंचा तो उसे थैली याद आ गई। इस पर वह वापस आया तो रुपए नहीं मिले। इसी दौरान वहां पर एक डिलीवरी बॉय खाने का ऑर्डर देने आया था जो कि वह रुपयों से भरी थैली ले गया। यह घटना फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। घटना 1 जुलाई की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार तीन बदमाश महिला से छीनकर ले गए कड़ा
शिप्रापथ थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश बेटे के साथ गाड़ी में बैठी महिला से कड़ा छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एसएफएस मानसरोवर निवासी सुनीता जैन ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने बेटे बाजार घुमाने लेकर जाने के लिए घर के बाहर गाडी पर बैठी थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए। एक बदमाश ने उतरकर उससे गले से सोने की चेन तोड़ने का प्रयास किया।
विरोध करने पर बदमाश छीना-झपटी पर उतर आया। बदमाश उसके हाथ से कड़ा उतार कर ले गया। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।