जयपुर। आषाढ़ अमावस्या पर शुक्रवार को दिनभर दान-पुण्य का सिलसिला जारी रहा । घरों में पितरों के निमित्त हवन-पूजन कर गाय को चावल और रोटी खिलाई गई । गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुरजी को काले रंग की पोशाक धारण कराई गई।
गोशालाओं में गायों को चारा और गुड़ खिलाया। गायत्री शक्तिपीठों में दिवंगत पितरों की शांति के लिए यम गायत्री मंत्र से विशेष आहुतियां प्रदान की गई। हरि ओम जन सेवा समिति की ओर से विद्याधर नगर की कच्ची बस्तियों में दूध का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद की ओर से न्यू लोहामंडी रोड स्थित झुग्गी कॉलोनी में उत्थान सेवा संस्थान की ओर से संचालित अपनी बाल संस्कार पाठशाला के 100 बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी का भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम में हरिकिशन बाहेती, राजेश अग्रवाल, श्रवण नाटिया, डॉक्टर शकुंतला शर्मा, कमलेश शर्मा, महेश कुमावत देवाशीष सिंह, ब्रह्मप्रकाश आर्य, मुदित मंगल, रमेश श्यारा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गोशाला में किया संकीर्तन:
गौ सेवा परिवार समिति की ओर से अजमेर रोड स्थित श्री रामदेव गौशाला में शुक्रवार को अमावस्या पर भगवान नाम संकीर्तन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ माता को गुड़ और हरा चारा खिलाया। इसके बाद को संकीर्तन उत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भजन गाए। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।