December 22, 2024, 7:50 pm
spot_imgspot_img

ज्वैलरी इमीनेंस अवार्ड नाइट में ज्वेलरी डिजाइनर और कारीगरों को मिला सम्मान

जयपुर। सीतापुर के जेईसीसी में ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से आयोजित जस –2024 ने अपनी सफलता का नया कीर्तिमान रचा है । शो के दूसरे दिन उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा और विधायक गोपाल शर्मा ने जस –2024 का अवलोकन किया ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष आलोक सोंखिया, महासचिव नीरज लुणावत ,उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला, और शो के कन्वीनर अशोक माहेश्वरी ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और विधायक गोपाल शर्मा को शो का विजिट का स्वागत किया और शो का विजिट कराया।

उन्होंने प्रदर्शनी का दौरा किया और जयपुर के एक्जीबिटर्स की ओर से प्रदर्शित किए गए रत्न आभूषणों के एक से बढ़कर एक डिजाइन और कारीगरों की कला की सराहना की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की जयपुर की ज्वेलरी पूरी दुनिया में मशहूर है और इस तरह के शो यहां के ज्वैलरी व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती के साथ प्रस्तुत करती है। बीजेपी सरकार इस शो का पूरा समर्थन और सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।

विधायक गोपाल शर्मा ने जस –2024 में सजे रंगीन रत्नों के अनोखे संसार और खूबसूरत गहनों से बेहद प्रभावित नजर आए । उन्होंने कहा कि ज्वैलरी शो, ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से किया गया शानदार प्रयास है । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रयास से यहां सैकड़ो व्यापारियों और लाखों लोगों को व्यापार और रोजगार का मार्ग प्रशस्त होता है, और जयपुर की पहचान दुनिया भर में बनती है ।

जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और जस 2024 के सहसंयोजक राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि जस –2024 में दूसरा दिन खास रहा।यहां शो का पूरा दिन देशभर के विभिन्न शहरों से आए ट्रेड बायर के नाम रहा ,यह प्रीमियम b2b शो होने के कारण यहां ज्वैलरी बिजनेस करने वाले देश और दुनिया के व्यापारियों ने जयपुर के रत्न व्यवसायी और ज्वेलर्स के साथ बिजनेस नेटवर्किंग की। इस दौरान जयपुर के एक्जीबिटर्स और देश दुनिया से आने वाले बायर्स के बीच लॉन्ग टर्म बिजनेस डीलिंग हुई ।

जिसका फायदा एक्जीबिटर्स और बायर दोनों को आने वाले समय में अनवरत रूप से मिलता रहेगा। इस बार भी यहां पर जयपुर के रत्न व्यवसाईयों ने 100 से ज्यादा रंगीन रत्नों को प्रदर्शित किया है । लेकिन फिर भी जयपुर की शान एमेरल्ड बायर्स के आकर्षण का केंद्र रहा। गौरतलब है की पूरी दुनिया में 90% से ज्यादा एमरेल्ड की प्रोसेसिंग और पॉलिशिंग जयपुर में ही होती है ।

जयपुर को रत्न नगरी का नाम दिलाने के पीछे एमरेल्ड का ही योगदान है। b2b प्रीमियर शो होने के कारण सभी एक्जीबिटर्स –बायर्स ने दिनभर इत्मीनान के साथ बिजनेस डीलिंग की, सभी बूथ चाहे रंगीन रत्न का हो ,चाहे कुंदन– मीना की ज्वेलरी का हो, चाहे स्वर्ण आभूषण का हो, सभी बूथ पर भारी संख्या में सीरियस बायर नजर आए ।

शाम को नोवाटेल सभागार में ज्वेलरी इमीनेंस अवार्ड संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें ज्वेलरी डिजाइनर और कारीगरों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles