जयपुर। श्री प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के 138वें प्रकटोत्सव रविवार को हवन यज्ञ,ग्रंथ ,गीता पाठों के साथ धूमधाम से मनाया गया। पंच दिवसीय एवं चालीहा महोत्सव के अंतर्गत रविवार को प्रात संत महात्माओं ने 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान किया। नित्य प्रार्थना,संत महात्माओं के द्वारा भजन संकीर्तन के बाद हाजरा हजूर परम पूज्य सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी में बताया महापुरुषों का जन्म दिव्य होता है। गुरुदेव ने अपनी वाणी के माध्यम से भक्ति,प्रेम,ज्ञान की अलख जगाई।
उत्सव के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का शुभारंभ हुआ। जन्मोत्सव, एवं चालीहा महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। निर्धन परिवारों को राशन वितरण किया गया।
सांय काल के समय परम पूज्य गुरु महाराज जी का सत्संग, सामूहिक चालीसा का पाठ सतनाम साक्षी महामंत्र के जाप के पश्चात 138 सुसज्जित थालियां से एक जेसी वेशभूषा में गुरुदेव संत महात्मा एवं भक्तगण द्वारा आचार्य श्री सदगुरू स्वामी टेऊंराम महाराज जी की 138 थालियों से महाआरती की गई ।