जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। वाहन चोर से अन्य चोरी के वाहन और उसके साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर राशी डोगरा ने बताया कि आमेर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर राहुल कुमार मीणा निवासी आमेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाईकिलें बरामद कर ली। पुलिस आरोपी से अन्य वाहन चोरी व साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।