जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने पैदल चलते राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो शातिर मोबाईल स्नेचरों सहित लूट के मोबाईल फोन खरीदने वाले को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितो के पास से लूट के 14 मोबाइल फोन व वारदात के काम में ली जाने वाली मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस दोनो आरोपितो से अन्य लूट की वारदात खुलने की संभावना जता रही है। पुलिस आरोपितों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व कावेंद्र सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ती चैन स्नेचिंग व मोबाईल लूट की वारदातों को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें टीमें ने तकनिकी सहायता व मुखबीर की सूचना पर सुमित मीणा (19) पुत्र रामकिशन मीणा हीरावाला कानोता निवासी व शिवराज सिंह उर्फ मोनू (21) पुत्र ओमप्रकाश हीरावाला कानोता निवासी को गिरफ्तार कर लूट के 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने दोनो शातिर लूटेरों से लूट के मोबाईल खरीदने के आरोप में विजय सिंह (19) पुत्र मांगीलाल पालावाला जाटान ,तूंगा निवासी को भी गिरफ्तार किया है।
इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा नगद पुरुस्कार
बताया जा रहा है कि विशेष टीम गठन करने के बाद खोह नागोरियान थाने में तैनात मुकेश कुमार,धीरज और हरेंद्र ने आरोपितों को चिन्हित कर एक महिने तक इनकी निगरानी की और सूचना पुख्ता होते ही एक महीने बाद तीनों जवानों ने आरोपितों को दबोच लिया। कथक प्रयास से वारदात का खुलासा करने पुलिस अधिकारियों द्वारा तीनों जवानों को नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।