जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला का पीछा कर गंदे कमेंट किए। विरोध करने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग की। इससे युवती दहशत में आ गई। किसी तरह युवती बदमाशों से बचकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसके साथ घर पर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गंगाविहार पुष्पाजंलि कॉलोनी निवासी अनिशा यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक बुटीक चलाती है। 8 जुलाई की रात करीब 10 बजे वह बुटीक से घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा किया और पीछा करने के साथ उस पर गंदे और भद्दे कमेंट किए। लगातार कमेंट से परेशान होकर उसने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया। इससे वह बुरी तरह से डर गई।
जांच अधिकारी एसआई मुकेश ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच कि तो वहां पर किसी प्रकार के बदूंक के खोल या अन्य कोई साक्ष्य नहीं मिले। इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश और युवती साथ चलते नजर आए है, लेकिन रात को बारिश होने और रोशनी के चलते बाइक के नम्बर सीसीटीवी कैमरें में स्पष्ट नजर नहीं आ रहे है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।