जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने हत्या कर डैड बॉडी और एक अन्य युवक का अपहरण कर ले जा रहे तीन बदमाशों का 125 किलोमीटर तक पीछा कर नीमकाथाना इलाके के अजीतगढ़ से गिरफ्तार किया हैं। वहीं पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से एक युवक की डैड बॉडी और एक युवक को जिंदा निकाला। पुलिस की प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों ने मुहाना इलाके से युवक का अपहरण कर उसकी हत्या की थी। इस लिए मुहाना थाने में गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि नौ जुलाई को सीएसटी को सूचना मिल की मुहाना इलाके से दो युवकों का बदमाशों ने अपहरण किया हैं। जिनमें से एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी है। बदमाश डेड बॉडी का डिस्पोजल करने और दूसरे युवक की हत्या करने के इरादे से कार से दिल्ली रोड पर निकल गए हैं। जानकारी मिलने पर बदमाशों की तकनीकी इनपुट पर लोकेशन निकाली और उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाशों का मूवमेंट दिल्ली रोड पर होने का पता चलने पर पुलिस टीम ने पीछा करना शुरू किया और टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन बदमाशा टोल प्लाजा व पुलिस नाकाबंदी से बचते हुए चंदवाजी,मनोहरपुर, शाहपुरा होते हुये त्रिवेणी धाम अजीतगढ़ की तरफ निकल गए। करीब 25 किलोमीटर का फासला करते हुये पुलिस टीम ने अजीतगढ़ में बदमाशों की घेराबंदी कर ली। लेकिन अजीतगढ थाने की नाकाबंदी को तोडते हुए बदमाश गढटकनेत की तरफ कार को तेज गती से भगाकर ले गए। जहां पुलिस टीम से घिरकर तीन बदमाश कार से उतर कर खेतों में भागने लगे। जिसको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो-तीन किलोमीटर पीछा करके पकडा तथा एक मृतक व उसके साथी को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाया और हत्या करने वाले तुषार उर्फ लिटिल (22) पुत्र कमलेश मीणा निवासी समरावता पुलिस थाना नैनवा जिला बूंदी हाल मकान नम्बर 17 मालवीय नगर रामपुरा रोड सांगानेर पुलिस थाना मुहाना, आशीष बैरवा (20)पुत्र जगदीश बैरवा निवासी गांव मेहंदीपुर बालाजी, पुलिस थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा हाल किरायेदार प्लॉट नंबर 12 श्रीजी नगर रामपुरा रोड पुलिस थाना मुहाना, शम्भूदयाल वर्मा (23)पुत्र कानाराम बलाई निवासी सांगावास का मोहल्ला नीम का थाना पुलिस थाना कोतवाली जिला नीमकाथाना हाल शंकर का प्लाट बाबा पैराडाइज के पास नियर पत्रकार कॉलोनी पुलिस थाना को गिरफ्तार किया हैं। वहीं मृतक नेमीचन्द महावर (22) पुत्र छुट्टन लाल महावर कोली निवासी मांगरोल पुलिस थाना सपोटरा जिला करौली और घायल मनीष कुमार (18) बैरवा पुत्र सुरेश कुमार बैरवा निवासी अडूडी पुलिस थाना सुरवाल जिला सवाईमाधोपुर के रूप में हुई है दोनों जयपुर में सब्जी बेचने का काम किया करते थे। पुलिस की मजबूत सूचना तंत्र तथा जान को जोखिम में डालकर की गई त्वरित कार्यवाही से एक निर्दोष को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया। नहीं तो बदमाश उसकी भी हत्या कर के डेड बॉडी को नीम का थाना के पहाड़ी इलाके में डिस्पोजल कर देते। पुलिस थाना मुहाना में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।