जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान के बजट में राजस्थान की जनता की उम्मीदों को कुचलकर रख दिया। राज्य सरकार पिछले 7 महीने से हर मोर्चे पर विफल रही है, अब बजट में कर्मचारी,व्यापारी, मजदूर, किसान, विद्यार्थी को कुछ नहीं मिला। बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया, पेट्रोल डीजल के दाम कम करने एवं भाजपा शासित राज्यों के बराबर करने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं ने किया था वह पेट्रोल डीजल भी सस्ता नहीं हुआ। रोडवेज का किराया बढ़ने से जनता की कमर टूट जाएगी, अब पूरे राजस्थान में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ जाएगा।
रोडवेज का किराया बढ़ने से प्राइवेट ऑपरेटर भी दाम बढ़ाएंगे। बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार एवं उनके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जो बजट पढ़ा है वह जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता क्योंकि यह बजट पूरी तरह से अफसरों के द्वारा लिखा गया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री, मंत्री, वित्त मंत्री इनके कहने से अफसर काम नहीं कर रहे,अफसर सीधा दिल्ली के जरिए काम करते हैं।
इस बजट में प्राइवेट अस्पतालों में 25 लाख तक का फ्री इलाज करने वाली चिरंजीवी योजना का कोई हवाला नहीं है,कांग्रेस सरकार के समय जनकल्याण की जितनी भी योजनाएं थी उन सब पर भाजपा सरकार ने रोक लगा दी। राजस्थान सरकार का बजट पूरी तरह से दिशाहीन अफसर के द्वारा लिखा हुआ जनता की उम्मीद पर पानी फेरने वाला है।